Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया डाक इंस्पेक्टर! सीबीआई का बड़ा एक्शन, आज होगी पेशी

Uttarakhand: Postal inspector caught red handed taking bribe of 15 thousand rupees! Big action by CBI, will appear in court today

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां बुधवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाचनी डाकघर के इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित राठौर ने बागेश्वर के खेती गांव के दुकानदार सुरेश चंद से उनके लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ली थी। आरोपी शशांक सिंह राठौर को आज स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक सुरेश चंद की नाचनी में ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। सुरेश चंद ने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (एमजीईपी) के तहत जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से छह लाख रुपये का लोन लिया था। यह लोन उन्हें तीन जनवरी 2020 को स्वीकृत हुआ। पात्रता की शर्तों के अनुसार उन्हें इसमें से 35 प्रतिशत की सब्सिडी के रूप में 2.10 लाख रुपये मिलने थे। इसकी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर नाचनी से लगाई जानी थी। सुरेश चंद ने इसके लिए डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर से संपर्क किया तो वह आनाकानी करने लगा। तमाम तरह की कमियां उनकी फाइल में बताने लगा। इसके बाद उन्होंने 20 जून को फिर से शशांक राठौर से संपर्क किया।
उस वक्त राठौर ने पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के माध्यम से 21 हजार रुपये की मांग की। इस शिकायत पर सीबीआई ने जांच शुरू की। सुरेश चंद ने शशांक सिंह राठौर के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग की भी जांच की। इसमें सुरेश चंद ने राठौर से रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो वह 15 रुपये पर तैयार हो गया। जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने शशांक राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया और ट्रैप टीम तैयार की। सीबीआई की ट्रैप टीम बुधवार को नाचनी डाकघर पहुंची और इंस्पेक्टर शशांक राठौर को सुरेश चंद से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।