Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः उत्तराखण्ड को केन्द्र से मिली बड़ी राहत! पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए दिया 1200 करोड़ रुपये का पैकेज, कई घोषणाएं की

Big news: Uttarakhand gets big relief from the Centre! PM Modi gives a package of Rs 1200 crore for the disaster affected area, makes several announcements

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरूवार को उत्तराखण्ड पहुंचे। देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हवाई दौरा रद्द कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक करने के साथ आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की।