उत्तराखण्ड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी! एयरपोर्ट पर सीएम धामी और राज्यपाल ने किया स्वागत, मौसम खराब होने की वजह से हवाई दौरा रद्द

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरूवार को उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के लिए उत्तराखण्ड पहुंचे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हवाई दौरा रद्द कर दिया गया है। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर शामिल हैं। इधर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।