उत्तराखण्डः पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’! सतीश बनकर भीख मांग रहा था सलीम, पूछताछ में उगला राज

रुड़की। उत्तराखण्ड में इन दिनों पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया हुआ है। इस ऑपरेशन के तहत ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार की झबरेड़ा थाना पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। दरअसल पकड़ा गया ढोंगी बाबा थाना क्षेत्र में सतीश बनकर भीख मांग रहा था। जांच-पड़ताल में सतीश का असली नाम सलीम निकल कर सामने आया है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की। बता दें कि चौकी प्रभारी इकबालपुर उप निरीक्षक नितिन बिष्ट को ग्राम सुनहेटी आलापुर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति गांव में घूम रहा है और वह आसपास के गांव में भिक्षा मांग रहा है। वहीं उक्त व्यक्ति अपना नाम सतीश बता रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को चौकी इकबालपुर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना वास्तविक नाम सलीम पुत्र हनीफ निवासी रायसी लक्सर हाल निवासी कस्बा थाना झबरेड़ा बताया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाम बदल कर झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भिक्षा मांगने वाले ढोंगी बाबा को हिरासत में लिया गया है, जिसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। बताया कि ऑपरेशन कालनेमि की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।