Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट! टास्क फोर्स के साथ 90 आबकारी कॉन्स्टेबल ने संभाली जिम्मेदारी, शराब परोसने वालों पर रहेगी नजर

Uttarakhand: Police and administrative staff on alert regarding Panchayat elections! 90 excise constables took responsibility with the task force, those serving liquor will be monitored

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बीच पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। चुनाव में धनबल और शराब को रोकने के लिए निर्वाचन विभाग ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं। आबकारी विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) को जिम्मेदारी सौंपी है, जिनके नेतृत्व में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उत्तराखंड आबकारी विभाग द्वारा सभी जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स टीम गठित की गई है। टीम अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल केके कांडपाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर पंचायत चुनाव में शराब भंडारण और शराब सप्लाई को रोकने के लिए स्पेशल टीमें लगाई गई हैं। जिला आबकारी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त आबकारी आयुक्त ने बताया कि आबकारी विभाग में भर्ती हुए 90 नवनियुक्त आबकारी सिपाहियों को टीम में शामिल किया गया है। टीम प्रदेश की सीमाओं के अलावा बाहर से आने वाली अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम भी शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।