उत्तराखंड:नैनीताल के सैयद काशिफ़ जाफ़री बने ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी के उत्तराखंड राज्य संयोजक

समाजसेवा और अल्पसंख्यक अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सैयद काशिफ़ जाफ़री को ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी (AIMFD) का उत्तराखंड राज्य संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उनकी सामाजिक सक्रियता, प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमताओं को देखते हुए की गई है।
संगठन के अध्यक्ष अम्मार रिज़वी ने बताया कि सैयद काशिफ़ जाफ़री लंबे समय से अल्पसंख्यकों की आवाज़ को लोकतांत्रिक मंचों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन राज्य स्तर पर और भी मजबूत होगा।
पूर्व में पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे सैयद काशिफ़ जाफ़री उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में 2010 से अधिवक्ता हैं। अपने पिता सैयद आबाद ज़ाफरी की ही तरह काशिफ़ ज़ाफरी ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को प्रमुखता से उठाया है और अनेक सामाजिक मुद्दों पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से जनजागरण का कार्य किया है। विधि क्षेत्र में भी उन्होंने न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए सैयद काशिफ़ जाफ़री ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। वो संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, सामाजिक समरसता को मजबूत करने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
बता दें कि ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फोरम फॉर डेमोक्रेसी (AIMFD) एक राष्ट्रव्यापी संगठन है जो लगभग 35 वर्षों से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस नियुक्ति से क्षेत्र के सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने काशिफ़ ज़ाफरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।