उत्तराखण्डः थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के जश्न को लेकर दुल्हन की तरह सजा नैनीताल! नाच-गाने और जश्न के बीच कुमाऊंनी व्यंजनों का लुत्फ उठा पायेंगे पर्यटक, पालिका ने की खास व्यवस्था
नैनीताल। नैनीताल हमेशा से ही पर्यटन और पर्यटकों के लिए खास रहा है। जहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और सरोवर नगरी की वादियों का भरपूर आनंद लेते हैं, लेकिन मौका नए साल का हो तो ऐसे में नैनीताल का महत्व अपने आप में और भी बढ जाता है। क्योंकि नए साल के मौके पर देश के ही नही, बल्की विदेशी पर्यटक भी नैनीताल पहुंचते हैं और जमकर लुत्फ उठाते हैं। खुशनुमा मौसम और दिल को छू जाने वाली ठंडक के बीच नाच गाना और मस्ती करने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी की मालरोड को रंग बिरंगी बिजली की मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दौरान पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसायियों ने भी पर्यटकों के स्वागत के लिए अपने होटलों में खास इंतजाम किए हैं। जिसमें कुमाऊंनी व्यंजन के साथ ही साऊथ इंडियन डिस का भी लुत्फ पर्यटक उठा पाएंगे। नए साल में जश्न के दौरान पर्यटकों के लिए नैनीताल की शान कही जाने वाली मालरोड में संगीत की भी व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चैकिंग करने के साथ ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है, पर्यटकों को सटल के माध्यम से शहर में भेजा जा रहा है। नगर पालिका ने भी न्यू ईयर मनाने आने वाले पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए मुख्य पर्यटक स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है, ताकि न्यू ईयर जश्न के दौरान रात में ठंड से राहत मिल सके।