उत्तराखण्डः प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल! 4 आईएएस और 2 पीसीएस समेत कई अधिकारियों के तबादले

Uttarakhand: Major reshuffle in the administrative department! Many officers including 4 IAS and 2 PCS transferred

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इसको लेकर शासन द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है। इस दौरान चार आईएएस, दो पीसीएस और पांच सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बता दें कि शनिवार को भी शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस दीपक रामचंद्र को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस गौरी प्रभात को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत और बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस दीक्षिता जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है।