उत्तराखण्डः चमोली में बड़ा हादसा! विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन, आठ मजदूर घायल

Uttarakhand: Major accident in Chamoli! Landslide at Vishnugad Pipalkoti Hydroelectric Project site, eight workers injured

चमोली। चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां ज्योतिर्मठ के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।