Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः करंट लगने से लाइनमैन की मौत! हाईवे पर शव रख परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

Uttarakhand: Lineman dies due to electric shock! Family members put the body on the highway and blocked it, causing panic among police and administrative officials

काशीपुर। जसपुर में उस समय खासा हंगामा हो गया, जब लाइन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आने से विद्युत विभाग के कर्मचारी की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल और जसपुर विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत करने की कोशिश की। इस बीच भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। बाद में बिजली विभाग के एसडीओ सद्दाम हुसैन के आश्वासन के बाद परिजन बमुश्किल माने, जिसके बाद हाईवे पर से जाम खुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला जोशियान निवासी सतीश कुमार जोशी 10 साल से संविदा पर कार्यरत थे। गुरूवार देर रात वह मोहल्ला गुजरातियान स्थित खेड़ा लक्ष्मीपुर वाले मोड पर पोल पर चढ़कर फॉल्ट सही कर रहे थे। बताया जाता है कि उन्होंने शटडाउन भी लिया था और एक कर्मचारी पोल के नीचे खड़ा था। तभी सतीश करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक सतीश कुमार जोशी के शव को लेकर हाईवे पर रख दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया गया। इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ सद्दाम हुसैन द्वारा आक्रोशित परिजनों को बिजली विभाग में परिवार के एक सदस्य को नौकरी व घटना की विभागीय जांच के बाद लापरवाह कर्मी के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक मदद के आश्वासन पर मृतक के परिजन शांत हुए।