अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता की मेजबानी में जुटा उत्तराखंड! नव्या जैसे खिलाड़ियों ने बढ़ाया भरोसा

देहरादून। इस बार उत्तराखंड में अखिल भारतीय वन खेल होने जा रहे हैं। जिसको लेकर वन विभाग न केवल तैयारियों की शुरुआत करने जा रहा है,बल्कि नव्या पांडे जैसे खिलाड़ी प्रदेश में इन खेलों के दौरान बड़ी संख्या में पदक राज्य को मिलने की भी उम्मीद बढ़ा रहे हैं। जॉर्डन में जु -जित्सू खेल में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर आने वाली खिलाड़ी नव्या पांडे को आज उत्तराखंड वन विभाग में सम्मानित किया गया। इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल और प्रमुख वन संरक्षक हॉफ धनंजय मोहन ने नव्या पांडे को मेडल पहनाए। इससे पहले नव्या को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मानित कर चुके हैं।
नव्या पांडे उत्तराखंड वन विभाग में वन दारोगा के पद पर काम कर रही हैं। नव्या ने जॉर्डन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को पदक दिलाए हैं। बड़ी बात यह भी है कि एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की वो पहली महिला हैं। नव्या इससे पहले भी कई पदक जीत चुकी हैं और इसीलिए उन्हें पूर्व में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिल चुका है। खास बात यह है कि उत्तराखंड में इस बार 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता होने जा रही है. जिसके लिए वन विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। खास बात ये है कि इस बार उत्तराखंड को इसके लिए मेजबानी मिली है। ऐसे में विभाग में नव्या पांडे जैसी खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने के बाद उत्साहित है।