उत्तराखण्ड निवेश उत्सवः विकास योजनाओं की सौगात दे गए गृहमंत्री अमित शाह! विपक्ष पर कसा तंज, बोले- दूध में नींबू निचोड़ने जैसी राजनीति करती है कांग्रेस

Uttarakhand Investment Festival: Home Minister Amit Shah gave the gift of development schemes! He took a dig at the opposition and said- Congress does politics like squeezing lemon in milk

रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में शिरकत की। इस दौरान गृहमंत्री शाह द्वारा कुल 1342.84 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 1263.5 करोड़ के 16 योजनाओं का शिलान्यास और 79.34 करोड़ की 4 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस दौरान गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बाबा रामदेव सहित कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। 

छोटे राज्य आगे बढ़ेंगे, तभी होगा देश के अंदर सम विकास
रुद्रपुर पहुंचे अमित शाह ने उत्तराखंड निवेश उत्सव में मंच से सम्बोधन के बाद तमाम कंपनियों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कहा कि जब तक भारत के छोटे राज्य आगे नहीं बढ़ते है। देश के अंदर सम विकास नहीं होगा। इसलिए बीजेपी सरकार पूर्व के राज्यों और छोटे राज्यों में फोकस कर रही है। उत्तराखंड की बात करें तो जहां एक शक्तिपीठ, चार धाम, पंच केदार जैसे कई धार्मिक स्थल हो उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ काम बाकी है जिस दिन ये हो जाएगा उस दिन 12 महीने उत्तराखंड में पर्यटकों का तांता लगा रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में रोपवे का काम होने के बाद उत्तराखंड विश्व से पर्यटकों को खींचने का काम करेगा। सड़कों को देश की राजधानी के साथ जोड़ा जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के विकास का आधार आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक उपचार और जैविक खेती उत्तराखंड के विकास का आधार बनेंगे। उन्होंने कहा कि यहां परम्परा भी है वातावरण भी है और जनता की श्रद्धा भी है ये चारों क्षेत्र में कई गुना ज्यादा इन्वेस्टमेंट और टूरिस्टों को लाने की संभावना बड़ी है। 

दूध में नींबू निचोड़ने जैसी राजनीति करती है कांग्रेस
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग किसी अच्छे काम में उसी तरह की हरकत करते हैं जैसे कोई दूध में नींबू निचोड़ देता है। इसी तरह की राजनीति करने के आदि हैं। आज सुबह-सुबह कांग्रेस के लोग ट्वीट में बोल रहे थे कि उत्तराखंड को क्या मिला, ये बोल कर जाना। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने उत्तराखंड को क्या दिया? इसका हिसाब देता हूं, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में क्या दिया, इसका हिसाब भी दे दो। उन्होंने कहा कि वह नहीं देंगे, इस लिए वह दोनों के हिसाब दे देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में उत्तराखंड को 53 हजार करोड़ दिया था। लेकिन मोदी सरकार ने 10 साल में उत्तराखंड को एक लाख 86 हजार करोड़ रुपए दिया है। इसके अलावा 31 हजार करोड़ सड़कों के लिए 40 हजार करोड़ रेलवे के लिए और 100 करोड़ रुपए एयरपोर्ट के लिए दिया जा चुका है। ये सब इक्कठा किया जाए तो सवा चार गुना ज्यादा पैसा मोदी सरकार ने उत्तराखंड को दिया है।