उत्तराखण्डः कुछ समय बाद रुद्रपुर पहुंचेंगे गृहमंत्री शाह! पंतनगर एयरपोर्ट पर सीएम धामी करेंगे स्वागत, डीजीपी और मुख्य सचिव ने फिर परखीं व्यवस्थाएं

Uttarakhand: Home Minister Shah will reach Rudrapur after some time! CM Dhami will welcome him at Pantnagar Airport, DGP and Chief Secretary again checked the arrangements

रुद्रपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रुद्रपुर पहुंचेंगे। वह यहां मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में शिरकत करेंगे। गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गयी है। वहीं डीजीपी दीपम सेठ, मुख्य सचिव आनंद वर्धन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल के साथ ही स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि गृहमंत्री शाह सबसे पहले पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उनका काफिला रुद्रपुर के लिए रवाना होगा। इधर गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने शुरू हो गए थे।