Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः गृहमंत्री अमित शाह का रुद्रपुर दौरा! अलर्ट मोड पर प्रशासनिक अमला, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

Uttarakhand: Home Minister Amit Shah's visit to Rudrapur! Administrative staff on alert mode, preparations are being finalized

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आगामी 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होना है, इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। इस कार्यक्रम में देशभर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। सीडीओ देवेश शाशनी ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन से संबंधित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि जिन विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाना है, उनकी सूची पहले से तैयार कर ली जाए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 3.56 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया था। अब तक एक लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है। उद्योग विभाग ने ग्राउंडिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए रुद्रपुर स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें उत्तराखंड में निवेश करने वाले उद्यमियों से फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही एमओयू करने वाले निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिला समूह की महिलाओं द्वारा हाथ से बने सामान की प्रदर्शनी के स्टॉल भी लगाए जायेंगे।