Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः 19 जुलाई को रुद्रपुर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह! पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट, गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

Uttarakhand: Home Minister Amit Shah will reach Rudrapur on July 19! Police and administrative staff on alert, Garhwal and Kumaon commissioners took stock of the preparations

रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 19 जुलाई को रुद्रपुर शहर के दौरे पर रहेंगे। वर्ष 2023 में देहरादून में हुई इन्वेस्टर ग्लोबल समिट को लेकर एमओयू के सापेक्ष ग्राउंडिंग कार्यक्रम को लेकर 19 जुलाई को रुद्रपुर में औद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के बड़े औद्योगिक घरानों के लोग भी शामिल हो सकते हैं। रुद्रपुर शहर में यह कार्यक्रम मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सचिव उद्योग व गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ऊधम सिंह नगर के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की गति को दर्शाने वाले कुछ स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे उत्तराखंड के इंडस्ट्री से जुड़े बड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में करीब 5000 से 7000 लोगों के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने कहा कि तैयारी काफी तेजी से चल रही है और सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी।