उत्तराखण्डः कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही स्नातक स्तरीय परीक्षा! पुलिस महकमा अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर

देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा आज चल रही है। इस दौरान परीक्षा को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को हाकम सिंह की गिरफ्तारी हुई है, ऐसे में पुलिस महकमा खासा सर्तक है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं परीक्षा केंद्रों पर भी कड़ी जांच की गई। परीक्षा के लिए करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि 445 केंद्रों पर स्नातक स्तरीय परीक्षा हो रही है। हर जिले में नोडल अधिकारी के रूप में एक राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जो व्यक्तिगत भ्रमण करेंगे। पर्यवेक्षण में लगातार परीक्षा केंद्रों, होटलों, कोचिंग सेंटर, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की गई। वहीं परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि के भीतर आने वाले समस्त होटल, धर्मशाला, होमस्टे, साइबर कैफे, इंटरनेट सेंटर, फोटोकापी की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
वहीं नैनीताल जिले में भी स्नातक स्तरीय परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। इस दौरान एसएसपी प्रहलाद मीणा ने खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी मीणा ने नैनी वैली, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्वीन पब्लिक स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और ड्यूटीरत पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।