उत्तराखण्डः पहाड़ी जिलों के लिए संजीवनी साबित हो रही सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा! चमोली से एयरलिफ्ट किया मरीज

Uttarakhand: Government's air ambulance service is proving to be a lifeline for the hilly districts! Patient airlifted from Chamoli

चमोली। प्रदेश सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ी जनपदों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। यह सेवा यहां के मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। बुधवार को चमोली जनपद के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित ज़िला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल भर्ती मरीज यशवंत को एयर एंबुलेंस के ज़रिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया हैं। जहां डाक्टरों ने यशवंत का उपचार शुरू कर दिया हैं। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात नंदानगर में स्थित सुंग गांव के यशवंत सिंह बिष्ट 35 छत से गिरकर चोटिल हो गए। परिजन देर रात को ही यशवंत को घायलावस्था में ज़िला अस्पताल गोपेश्वर ले गए। जहां आज डाक्टरों ने सिर की चोट को देखते हुए मरीज का सीटी स्कैन करने के उपरांत उसे तत्काल हायर सेंटर ले जाने की सलाह परिजनों को दी। मरीज की स्थित गंभीर देखते हुए सड़क मार्ग द्वारा समय से हायर सेंटर न पहुंचता देख परिजनों ने चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी से एयर एम्बुलेंस मुहैया करवाने का अनुरोध किया। डीएम द्वारा ज़िला अस्पताल के डाक्टरों से मरीज के संबंध में जानकारी लेने के उपरांत गोपेश्वर खेल मैदान में एयर एम्बुलेंस मंगवाई गई। जहां से मरीज यशवंत को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।