उत्तराखण्डः क्वारब पुल की पहाड़ी दरकने का मामला! विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण, बोले- भूस्खलन क्षेत्र को समय रहते बचाया जाना नितांत आवश्यक

Uttarakhand: Case of the hill of Quarab bridge cracking! Experts inspected, said - it is absolutely necessary to save the landslide area in time

नैनीताल/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब पुल की पहाड़ी लगातार दरक रही है। बिन बरसात के आए दिन पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है। ऐसे में पोलोवरम परियोजना प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व प्रमुख (जियो) एनएचपीसी लिमिटेड विशेषज्ञ द्वारा क्वारब पहाड़ी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ भास्कर दत्त पाटनी ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र को समय रहते बचाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते इसका उपचार नही किया गया, तो पहाड़ी का क्राउन ऊपर की तरफ बढ़ता चला जाएगा, जिससे पूरी पहाड़ी कमजोर पड़ सकती है। बता दें जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अल्मोड़ा-क्वारब मार्ग में पहाड़ी से पत्थर, बोल्डर गिरने व चट्टान खिसकने की आशंका को देखते हुए 1 फरवरी से 17 फरवरी तक मार्ग को रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बन्द किया है।