उत्तराखण्डः आंगनबाड़ी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाइयां! सीएम योजना के तहत दिए जाने वाला दूध भी निकला एक्सपायरी, मचा हड़कंप

हरिद्वार। हरिद्वार के ग्राम सलेमपुर मेहदूद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां और मुख्यमंत्री योजना के तहत बांटा जाने वाला दूध एक्सपायरी बरामद हुआ है। जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगी तो गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली ये दवाइयां और दूध कई महीने पहले ही एक्सपायर हो चुके थे। आगे की कार्रवाई को लेकर बाल विकास विभाग और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी पर भी ग्रामीणों में नाराजगी है। मामले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है। फिलहाल यह मामला खासा सुर्खियों में है और लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।