Uttarakhand: नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की डॉ. सोनिया अदलखा पर लगा इलाज में लापरवाही करने का आरोप! पुलिस की शरण में पहुंचा पीड़ित

रुद्रपुर। इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए यूपी के रामपुर निवासी मंसूर अली पुत्र खलील अहमद ने नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेेंटर की डॉ. सोनिया अदलखा के खिलाफ बिलासपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को शिकायत्री पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया कि उन्होंने अपनी बहन अफसरी पत्नी तौफीक को पित्त के ऑपरेशन के लिए नारायण अस्पताल एण्ड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। कहा कि उनकी बहन का ऑपरेशन डॉ. सोनिया अदलखा पत्नी प्रदीप अदलखा ने किया था। कहा कि विगत 24 दिसंबर 2023 को उनकी बहन की हालत बेहद खराब हो गयी। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। कहा कि इसके बाद वह अपनी बहन को लेकर मुरादाबाद स्थित टीएमयू हॉस्पिटल गए, जहां उसे भर्ती कराया।
कहा कि 9 दिन लगातार अस्पताल में इलाज के बाद भी उनकी बहन की सेहत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद टीएमयू के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी बहन का ऑपरेशन गलत तरीके से किया गया है, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। कहा कि इसके बाद वह अपनी बहन को लेकर हल्द्वानी और बरेली लेकर गए, लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। कहा कि बरेली श्री राम मूूर्ति अस्पताल में बहन को भर्ती कराया, जहां काफी इलाज के बाद उसकी सेहत में सुधार हुआ है। आरोप लगाया कि नारायण अस्पताल की डॉ. सोनिया अदलखा की लापरवाही के चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कहा कि उक्त डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।