Awaaz24x7-government

मंत्री कृष्ण लाल पंवार का हुड्डा पर पलटवार,बोले-भाजपा सरकार ने बढ़ाया किसानों का मुआवजा,अब तक बांटे 15465 करोड़ रुपये 

Minister Krishna Lal Panwar hits back at Hooda, says- BJP government increased farmers' compensation, distributed 15465 crore rupees till now

रोहतक। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भारी बरसात से फसलों को हुए नुकसान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर तीखा पलटवार किया। पंवार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किसानों को मात्र 6 से 7 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलता था, जबकि भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने पर जोर दिया जा रहा है और अब तक प्रदेश सरकार 15,465 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित कर चुकी है। पंवार ने हुड्डा की उस मांग को अव्यावहारिक बताया जिसमें 60 से 70 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की बात कही गई थी।मंत्री पंवार शुक्रवार को जिला विकास भवन में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इनेलो नेता अभय चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रशासन ने बेहतर काम किया है। अधिकारी लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे और प्रभावित लोगों को हरसंभव राहत दी गई। पंवार ने दावा किया कि भाजपा की नीतियों पर जनता का भरोसा कायम है और 2029 में भी हरियाणा में भाजपा की ही सरकार बनेगी। जीएसटी सुधार पर बोलते हुए पंवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि इन सुधारों से गरीबों को सीधी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार डीजल और पेट्रोल पर टैक्स में कटौती पर विचार कर सकती है, ताकि आम आदमी को और अधिक राहत पहुंचाई जा सके।