उत्तराखण्डः जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए तय किए गए आरक्षण को चुनौती! हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, निर्वाचन आयोग ने रखी बात

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा देहरादून में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए तय गए आरक्षण को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई हुई। आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोर्ट को अवगत कराया गया कि राज्य में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अध्यक्ष पद के लिए 11 अगस्त को नामंकन और 14 अगस्त को अध्यक्ष पद के चुनांव कराए जाएंगे। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार से प्रति शपथ पत्र दाखिल कर अपना पक्ष रखने को कहा है। बता दें कि जिला पंचायत देहरादून के अध्यक्ष के सम्भावित उम्मीदवार अभिषेक सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि उनके जिले में आरक्षण नियमों को दरकिनार कर दिया गया, जो कि आरक्षण नियमावली के विरुद्ध है। इस पर रोक लगाई जाए।