Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बेरीनाग में प्रस्तावित हाईवे का मामला! हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, नेशनल हाइवे एथॉरिटी से मांगा जवाब

Uttarakhand: Case of proposed highway in Berinag! Hearing held in High Court, reply sought from National Highway Authority

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में बेरीनाग में प्रस्तावित हाईवे को बेरीनाग के ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित किए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने नेशनल हाइवे एथॉरिटी से एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने के साथ ही पुनः सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि बेरीनाग निवासी शंकर दत्त ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि बेरीनाग में प्रस्तावित हाईवे बेरीनाग चौकोड़ी बाईपास को जिस ग्रामीणों क्षेत्र से प्रस्तावित किया गया, वहां पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है। याचिका में कहा गया है कि गांव में जिला योजना के तहत बनी सड़क में वाहनों के चलने से घरों में दरारें आ रही है। जिससे उनके घरों को खतरा बना हुआ है। याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि हाइवे बनाने से पहले भूवैज्ञानिकों द्वारा सर्वे कराया जाए, ताकि भविष्य में होने वाले खतरे से बचा जा सके।