उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः भारी बारिश की संभावना! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, ऊधम सिंह नगर जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इसको लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। इस बीच जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने ऊधम सिंह नगर जिले में कल 19 जुलाई को 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में कई जगहों पर 18 से 24 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 20 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के दो और जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल मंडल के तीन जिलों देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।