बड़ी खबरः हरियाणा के अंबाला में वायुसेना दिखाएगी अपनी ताकत! बिना पायलट के उड़ेंगे विमान, क्षमता का होगा प्रदर्शन

अंबाला। आगामी 29 सितंबर को अंबाला के नारायणगढ़ स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में एयर शो आयोजित होगा। इस दौरान भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने मानव रहित विमानों की क्षमता को पेश करेगी। जिसमें सेना वायु समन्वय अभ्यास के समापन पर द्विपक्षीय मानव रहित विमान और काउंटर मानव रहित विमान प्रणाली की क्षमता का प्रदर्शन करेगी। खास बात यह है कि इस प्रदर्शन में अनूठे अभ्यास के महत्व को भी बताया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने के बाद अंबाला में सेना इस गतिविधि को करने जा रही है। इस प्रदर्शन में दिखाया जाएगा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद परिवर्तन के पथ पर निरंतर किस प्रकार से सेना आगे बढ़ रही है। सेना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरते खतरों से निपटने के लिए किस प्रकार से नवीन समाधान विकसित कर रही है। हालांकि यह कार्यक्रम सामान्य लोगों के लिए नहीं रहेगा। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के चुनिंदा सैन्य व वायु सेना के ठिकानों में से अंबाला अलर्ट पर था। यहां पर सेना, वायु सेना व प्रशासन मिलकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रहे थे। वायु सेना भी अपने आधुनिक उपकरणों से नजर बनाए हुए थी इसलिए यह अभ्यास अंबाला में होगा।