Awaaz24x7-government

रुद्रपुर ब्रेकिंगः एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बड़ा एक्शन! रम्पुरा चौकी प्रभारी, एएसआई और सिपाही सस्पेंड, जानें क्यों हुई कार्रवाई?

 Rudrapur Breaking: SSP Manikant Mishra takes major action! Rampura outpost in-charge, ASI, and constable suspended. Find out why.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, एएसआई अमित कुमार और सिपाही गणेश धनिक को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान फायरिंग और लगातार बड़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर एसएसपी ने ये एक्शन लिया है। बता दें कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही थीं, ऐसे में एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। इधर एसएसपी के एक्शन से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में छात्रसंघ चुनाव को लेकर फायरिंग की घटनाएं सामने आई थी। इस दौरान कॉलेज गेट के बाहर भी खासा हंगामा हुआ था, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ था। वहीं फायरिंग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। इधर देर शाम खेड़ा में दो पक्षों में बवाल हो गया था।