Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः बरेली बवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान! बोले- मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, हमने ऐसा सबक सिखाया की...

Big news: CM Yogi Adityanath makes a big statement on the Bareilly riots! He says, "The Maulana forgot who holds power in the state. We taught him such a lesson that..."

लखनऊ। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के बरेली में भारी बवाल हुआ था, जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा। उन्होंने कहा कि हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है, 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है। बता दें कि बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये हिंसा ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की थी। जिसमें तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की गई। वहीं मामले में पुलिस ने अब तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है।