उत्तराखण्डः अब राम दरबार में उठा पेपर लीक का मामला! रामलीला के पात्रों ने कसा तंज, ठहाके लगाने लगी जनता, वीडियो हुआ वायरल

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला अब रामलीलाओं मंे भी उठने लगा है। इस मामले को लेकर जहां प्रदेशभर में युवा सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं, वहीं पिथौरागढ़ के टकाना में आयोजित रामलीला में भी पेपर लीक का मामला उठ गया। यहां रामलीला के पात्रों ने रामदरबार में पेपरलीक मामले को संवादों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया। पात्रों ने हाकम सिंह का नाम भी अपनी स्क्रिप्ट में जोड़ा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसपर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो पिथौरागढ़ की प्रसिद्ध टकाना की रामलीला का बताया जा रहा है। रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन हुआ। इस दौरान स्वयंवर में आने वाले राजाओं का सुमति और विमति की भूमिका निभा रहे पात्र स्वागत करते हैं। अपना परिचय देने को आग्रह करते हैं।
स्वयंवर में शामिल एक कलाकार अपना परिचय देते हुए कहता है कि शायद वह श्रीलंका का राजा है। इसके बाद वह संवाद में कहता है कि सुनने में आ रहा है कि उत्तराखंड में पटवारी का पेपर लीक हो गया है। इस दौरान वह हाकम सिंह के नाम का भी जिक्र करता है। दरबार में रावण ने कहा कि लंका में सब ठीक चल रहा है, लेकिन उत्तराखंड में ठीक नहीं चल रहा है। उत्तराखंड में पटवारी भर्ती के पेपर लीक होने की सूचना मिली है। सुमति और विमति की भूमिका निभा रहे पात्र कहते हैं कि उन्हें तो इसकी सूचना नहीं है। दूसरा पात्र कहता है कि उन्होंने तो पटवारी की परीक्षा का फॉर्म ही नहीं भरा था। इस कटाक्ष को सुनकर दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। फिलहाल राम दरबार में उठा पेपर लीक का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।