Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा! भूस्खलन से एनएचपीसी के पावर हाउस की टनल का मुहाना हुआ बंद, सुरक्षित निकाले गए अंदर फंसे सभी कर्मचारी

 Uttarakhand Breaking: Major accident in Pithoragarh! The mouth of the tunnel of NHPC's power house got closed due to landslide, all the employees trapped inside were rescued safely

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां पिथौरागढ़ में पहाड़ी टूटने से धारचूला के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी पावर हाउस के भूमिगत टनल का मुहाना बंद हो गया। टनल के मुहाने पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो जाने से टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिक फंस गए। हांलाकि राहत की बात ये है कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की संयुक्त टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सुरंग में फंसे सभी 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया कि क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि धौलीगंगा पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। इस दौरान चंदर सोनल, शंकर सिंह, पूरन बिष्ट, नवीन कुमार, प्रेम दुग्ताल, धन राज बहादुर, गगन सिंह धामी, पीसी वर्मा, ललित मोहन बिष्ट, सूरज गुरुरानी, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र सोनल, प्रकाश दुग्ताल, कमलेश धामी, सुनील धामी, जी. ऑगस्टीन बाबू, अपूर्वा राय, इंदर गुनजियाल, बिशन धामी को सुरक्षित निकाला गया।