उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: ऊधम सिंह नगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़! दो बदमाश घायल, अस्पताल पहुंचकर एसएसपी ने की पूछताछ

Uttarakhand Breaking: Encounter between police and criminals in Udham Singh Nagar district! Two criminals injured, SSP reached the hospital and interrogated them

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली किच्छा क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। सूचना पर एसएसपी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने गौ तस्करों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक गाय भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम सूचना मिली कि पिपलिया मोड़ के पास गौ तस्कर गाय काटने के प्रयास में है। इसी बीच पुलभट्टा, सितारगंज, दिनेशपुर, पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गौ तस्करों घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। तभी गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगी। दोनों गौ तस्कर घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कफील पठान और अजीम पठान, निवासी चार बीघा सिरोली कला पुलभट्टा बताया। सूचना पर कप्तान भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घायल गौ तस्करों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों घायलों ने एसएसपी से हाथ जोड़कर कर माफी मांगी है। दोनों घायल सगे भाई बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों किच्छा में गाय काट रहे गौ तस्करों पर गांव के लोगों की नजर पड़ी थी और लोगों के मौके पर पहुंचने तस्कर भाग गए थे।