Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव तारीख का ऐलान! आचार संहिता लागू, जानें कब होगा मतदान

Uttarakhand Breaking: Election dates for District Panchayat President and Block Pramukh announced! Code of conduct implemented, know when voting will take place

देहरादून। उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आगामी 11 अगस्त को नामांकन, 12 अगस्त को नामांकन वापसी और 14 अगस्त को मतदान होगा। वहीं मतगणना  मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। बता दें कि अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियों के निपटारे के बाद बुधवार को पंचायती राज विभाग ने 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का अंतिम आरक्षण जारी किया था। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पंचायती राज विभाग ने पहली बार पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिशें लागू की हैं। इस हिसाब से ग्राम पंचायत के प्रधान से लेकर जिला पंचायत तक पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया था। सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार ने एक अगस्त को अनंतिम अधिसूचना जारी करते हुए इस पर आपत्तियां मांगी थीं। दो से पांच अगस्त के बीच प्रदेशभर से 42 आपत्तियां आईं। देहरादून से सर्वाधिक आपत्तियां थीं, जिनका निपटारा मंगलवार को समिति ने किया था। बुधवार को सचिव पंचायती राज ने अंतिम आरक्षण जारी कर दिया।