उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः धामी मंत्रिमण्डल की बैठक! कुंभ मेले के लिए 82 पदों पर नियुक्ति को मिली मंजूरी, जानें क्या लिए गए फैसले?

Uttarakhand Breaking: Dhami Cabinet meeting! Appointment on 82 posts for Kumbh Mela approved, know what decisions were taken?

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इस दौरान 2027 में होने जा रहे अर्धकुंभ मेले के लिए 82 पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। वहीं शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की नियमावली में संशोधन को भी मंजूरी मिली है। इसके साथ ही ई स्टैंप व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कार्मिकों के स्थानांतरण और अन्य विभागीय मुद्दों पर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई। बता दें कि साल 2027 में हरिद्वार में जनवरी से अप्रैल महीने तक अर्धकुंभ मेला आयोजित किया जाना है। जिसको लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुंभ मेला 2027 से संबंधित व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराए जाने को लेकर मेला अधिष्ठान कार्यालय में कुल 82 पदों को सृजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 09 स्थायी, 44 अस्थायी और 29 आउटसोर्स पद शामिल हैं।