Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग! राजभवन के बाहर उपवास पर बैठे कांग्रेसी, पुलिस से नोकझोंक, गिरफ्तारी

Uttarakhand Breaking: Demand for dismissal of Election Commissioner! Congressmen sit on fast outside Raj Bhavan, altercation with police, arrest

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राजभवन के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं की आज पुलिस से खासी नोकझोंक हो गयी। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सभी को पुलिस लाईन ले जाया गया! इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए। बता दें कि निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि राज्यपाल द्वारा समय नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेसी धरने पर बैठ गए। जिसके बाद कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक हो गयी। जिसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर पुलिस लाईन ले आई।