Good Morning India: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिला जीवनदान, मौत की सजा रद! हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही जैसा मंजर! संघ प्रमुख भागवत बोले- पक्का हिंदू होने का मतलब बाकी लोगों को गाली देना नहीं, उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 70% हुआ मतदान, पढ़ें प्रमुख खबरें

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। रामनगरी अयोध्या में झूला उत्सव आज से शुरू होगा। इधर गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। वहीं राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा शुरू होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत के पड़ोसी देश चीन में बड़ी प्राकृतिक आपदा की खबर सामने आई है। चीन की सरकारी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग और इसके आस पास के इलाकों में भयानक बारिश और बाढ़ आई है। इस बाढ़ और बारिश के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। CNN ने चीन की सरकारी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के हवाले से बताया है कि बीजिंग के उत्तरी क्षेत्र में कई दिनों से भारी बारिश जारी है जिस कारण 30 लोगों की मौत हो गई है। चीन की राजधानी में 80,000 से अधिक लोगों को एक से दूसरी जगह ले जाया गया है। इलाके में दर्जनों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 136 गांवों की बिजली काट दी गई है।
उधर यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को जीवनदान मिल गया है। अबू बकर मुसलियार भारतीय ग्रैंड मुफ्ती और ऑल इंडिया जमीयतुल उलेमा के कार्यालय ने कहा कि निमिषा प्रिया की मौत की सजा को रद कर दिया गया है। भारत सरकार की यह बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। इससे पहले यमन की हूती सरकार ने निमिषा की मौत की सजा को निलंबित किया था। सना में आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में पहले से अस्थायी रूप से निलंबित मौत की सजा को पूरी तरह से रद करने का फैसला किया गया।
इधर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जमीन के एक टुकड़े की खातिर एक बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। कोतवाली क्षेत्र के डीलिया गांव में अभय यादव नामक व्यक्ति ने अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अभय अपने माता-पिता द्वारा छोटी बहन कुसुम को जमीन का एक हिस्सा देने से नाराज था। दोनों के बीच इस बात को लेकर रिश्ते तल्ख थे। रविवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि अभय ने अपने माता पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
उधर आरएसएस के सरसंचालक मोहन भागवत ने हिंदुओं को संयमित और अनुशासित रहने की सलाह देते हुए कहा है कि पक्का हिंदू होने का मतलब किसी को गाली देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को गलत फहमी हो जाती है कि पक्का हिंदू होना यानी बाकी लोगों को गाली देना। ऐसा नहीं है, पक्का हिंदू होना किसी का विरोध करना नहीं है। उन्होंने कहा "हमारे यहां चार की चौखट बनाई जाती है। इसके अंदर जो है वह धर्म है, परंपरा में हो या ना हो। इसके बाहर जो है, वह अधर्म है ,परंपरा में हो या ना हो।" संघ प्रमुख ने इस दौरान सत्य, करुणा, सुचिता, तपस को अपनाने पर जोर दिया।
इधर राजस्थान के झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। जस्टिस अनूप आनंद की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए स्कूल हादसे को दिल दहलाने वाला हादसा करार दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूलों की खस्ता हालत पर हैरानी जताई है। हाईकोर्ट का कहना है कि राज्य सरकार अपने बजट का 6 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा को देती है। इसके बावजूद राज्य में शिक्षण संस्थान की बदहाली चिंताजनक है।
उधर हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बार कुदरत का कहर देखने को मिला है, यहां लवांडी ब्रीज़ के पास भूस्खलन की वजह से अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़कों का हाल बेहाल है। वहीं दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त और मलबे में दबे हैं। वहीं, इस आपदा में दो लोगों मौत हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में हुआ है। भूस्खलन से कीरतपुर मनाली फोरलेन औऱ पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।
इधर हिमाचल के मंडी जिले में बादल फटने से अनाथ हुई 10 माह की नीतिका को राज्य की संतान घोषित किया है। राज्य सरकार उसकी शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाएगी। चाइल्ड ऑफ द स्टेट ऐसे बच्चे को कहा जाता है, जिसकी देखभाल व कानूनी संरक्षण का अधिकार सरकार के पास होता है। राज्य सरकार अब इस बच्ची का पूरा खर्च उठाएगी। नीतिका की शिक्षा और पालन-पोषण का खर्च हिमाचल सरकार उठाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत लिया है। इस योजना को साल 2023 में राज्य के अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कई पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही जमकर वोट भी बरसे। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 70 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा जारी किया। इनमें 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। सोमवार को सुबह आठ बजे से प्रदेश के 40 विकासखंडों के 4709 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हुआ। इस चरण के लिए 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे।
इधर राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के आईएसबीटी के पास सोमवार शाम को प्राइवेट बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही आईएसबीटी चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की। साथ ही युवती के परिजनों को भी मामले की सूचना दी।