Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः कब्र से निकाला गया दो साल की मासूम बच्ची का शव! अंतिम संस्कार के बाद सीसीटीवी फुटेज से गहराया शक, परिजनों की मांग पर प्रशासन ने की कार्रवाई

Uttarakhand: Body of a two-year-old innocent girl was taken out from the grave! Suspicion deepened from CCTV footage after the last rites, administration took action on the demand of the family

रुड़की। रुड़की क्षेत्र में दो वर्षीय मासूम की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार तो कर दिया, लेकिन दिल में एक कसक थी। फिर सीसीटीवी फुटेज ने उस कसक को शक में बदल दिया। फुटेज में पड़ोसी किशोर दिखा, जिसकी हरकतें सामान्य नहीं थी। रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के गायत्री एन्क्लेव में दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस और प्रशासन की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्ची के शव को शमशान की भूमि से बाहर निकाला। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि गोपालपुर गांव निवासी एक परिवार पिछले काफी समय से गायत्री एन्क्लेव में रह रहा है। परिवार की दो वर्षीय बेटी की बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

परिजनों ने बच्ची के शव को अपने पैतृक गांव में दफना दिया था। इसके बाद आवास पर पहुंचकर उन्होंने घर की सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक पड़ोसी किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता दिखाई दिया। कैमरे की फुटेज में दिखा कि जब बच्ची कमरे में अकेली थी। उसी दौरान एक संदिग्ध किशोर सीढ़ियों से होकर कमरे की ओर जाता दिखाई दे रहा है। बच्ची की मां के कमरे में लौटने से पहले ही वह किशोर वहां से चला गया। इसके बाद परिजनों को शक हुआ। बच्ची की मां अंजू देवी ने जिलाधिकारी और पुलिस को पत्र देकर हत्या की आशंका जताई और शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिलाधिकारी हरिद्वार ने तहसीलदार विकास अवस्थी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार पुलिस टीम के साथ गोपालपुर गांव पहुंचे। वहां ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में शमशान की भूमि से बच्ची के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बच्ची की मां ने पुलिस और प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।