उत्तराखण्डः भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की पहली सूची! जानें कहां से किसे उतारा मैदान में?

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने आज 12 जिलों में 89 ब्लॉक प्रमुखों के पदो में 63 प्रत्याशियों के नाम की प्रथम सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर ये लिस्ट जारी की गई है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उन्होंने कहा जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष के नामों को लेकर भी ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 जिलों में बीजेपी जीत हासिल करेगी।