Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हरिद्वार में बड़ा अग्निकाण्ड! जिंदा जला युवक, इलाके में मची अफरा-तफरी

Uttarakhand: Big fire incident in Haridwar! Young man burnt alive, panic spread in the area

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां आज गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र में भोला गिरी रोड स्थित एक होटल के कमरे में आग लग गई। इस अग्निकाण्ड में एक युवक की जलने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन तब तक भीतर ठहरा युवक आग की लपटों में घिर चुका था। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, मगर युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मोहित पुत्र कैलाश काशनीया, निवासी मेड़ता रोड नागौर राजस्थान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहित वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।