उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः केदारघाटी के रुमसी गांव में बादल फटने की खबर! तस्वीरों में दिखा भयावह मंजर

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीचव रुद्रप्रयाग से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां केदारघाटी के रुमसी गांव में कल रात बादल फटने की सूचना है। खबरों के मुताबिक बादल फटने से यहां खासा नुकसान हुआ है और और कई घरों में मलबा घुस गया है। खबरों के मुताबिक रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो गयी हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। देहरादून, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। इधर बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। केदारनाथ यात्रा बाधित है, श्रीनगर गढ़वाल में घरों के अंदर पानी घुस गया है। इधर केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड में पहाड़ी ढह गई है। इससे यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लगा है। पहाड़ी दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप से रोकी गई है।