Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः जिला सहकारी बैंक में बड़ी कार्रवाई! दो शाखा प्रबंधक निलंबित, 8 के वेतन पर रोक

Uttarakhand: Big action in District Cooperative Bank! Two branch managers suspended, salaries of 8 stopped

हरिद्वार। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक हरिद्वार में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। लापरवाही और कामकाज में लगातार गिरावट को देखते हुए बैंक की बहादराबाद शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रशांत शुक्ला और खानपुर शाखा के शाखा प्रबंधक देवनारायण चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदर्शन में पिछड़ रही 8 अन्य शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के वेतन पर रोक लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। यह फैसला रुड़की स्थित बीटी गंज मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर निबंधक आनंद एडी शुक्ला ने की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन शाखाओं का एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 10 प्रतिशत से अधिक है, वहां तत्काल प्रभाव से वेतन रोका जाएगा। साथ ही एनपीए को 68 करोड़ से घटाकर 40 करोड़ तक लाने का लक्ष्य तय किया गया है।बैठक में मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जिन शाखाओं में डिपॉजिट 10 करोड़ से कम है, उन्हें 20 करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट तय किया गया है। इसके अलावा 15 अगस्त तक सभी शाखाओं में कंप्यूटरीकरण और सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण करना अनिवार्य किया गया है।