उत्तराखण्डः एसटीएफ का बड़ा एक्शन! लैंड फ्रॉड के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निष्कासित

रुड़की। उत्तराखण्ड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां रुड़की में देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पार्षद ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को डरा धमकाकर उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की साजिश की। इसी के साथ अन्य जमीनों के भी फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की एसटीएफ की जांच में पुष्टि हुई है। एसटीएफ ने पार्षद मनीष बॉलर के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है और पार्षद को अपने साथ देहरादून ले गई। उधर मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा ने पार्षद मनीष बॉलर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक विगत दिवस बुधवार को एसटीएफ की एक टीम देहरादून से रुड़की पहुंची थी। इसके बाद टीम द्वारा भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हालांकि मनीष बॉलर की गिरफ्तारी की खबर सुनकर वाल्मीकि समाज के लोग काफी संख्या में गंगनहर कोतवाली के बाहर जमा हो गए। देर रात तक उनकी भीड़ कोतवाली के बाहर जमा रही। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।