Uttarakhand: पटवारी की गिरफ्तारी से भड़का आक्रोश! काशीपुर में जोरदार प्रदर्शन, उच्च स्तरीय जांच की उठी मांग

काशीपुर। आज गुरूवार को काशीपुर में पटवारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को विजिलेंस द्वारा की गयी कार्रवाई का विरोध किया। बता दें कि बुधवार को विजिलेंस की टीम ने 7000 की रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था और उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में पटवारियों ने आज धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि विजिलेंस की टीम ने गलत तरीके से ईमानदार पटवारी को गिरफ्तार किया है। कहा कि पटवारी द्वारा ना तो कोई पैसों की मांग की गई थी और ना ही प्रमाण पत्र पर कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई। विजिलेंस की टीम ने कमरा बंद कर पटवारी को कई घंटे कमरे में रखा। आय प्रमाण पत्र पर 7000 की रिपोर्ट लगवाकर जबरदस्ती तहसीलदार की आईडी पर फारवर्ड भी कर दिया गया और उसके बाद विजिलेंस की टीम उनको गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पटवारियों की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।