नैनीतालः उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में होली की धूम! बार एसो. द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

नैनीताल। पूरे देश में जहां होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी बार एसोसिएशन द्वारा आज होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाईकोर्ट बार एशोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा होली खेलन आयो श्याम, मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग, रंग डारूंगी डारूंगी के साथ ही, उड़-उड़ गयो लाल गुलाल, लालनी ऐसो रंग उड़ायो, आज कान्हा जी जिद न करो होली के गीतों पर अधिवक्ता झूम उठे। होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी, न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, बार एसोसिएसन के अध्यक्ष डीएस मेहता सहित सभी न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जर्नल और अधिवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने अपने होली गायन से कार्यक्रम का रंग जमा दिया।