उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा! अनियंत्रित वाहन ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत की खबर

Big accident in Uttarakhand! Uncontrolled vehicle crushed several people, 4 dead

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। खबरों की मानें तो यहां थाना राजपुर क्षेत्र में एक अनियंत्रित गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के समय मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बुधवार देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि दो लोग स्कूटी और 2 लोग मोटरसाईकिल पर सवार थे। हादसा राजपुर रोड साईं मंदिर के पास होने की बात सामने आई है। घटना के बाद जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं वाहन चालक के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।