देहरादून हादसाः रात में जीजा की मर्सिडीज लेकर निकला था साला! तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, पुलिस ने की गिरफ्तारी

Dehradun accident: Brother-in-law had gone out at night with brother-in-law's Mercedes! High speed caused havoc, police arrested him

देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात हुए भीषण हादसे के मामले मंे पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पहले ही मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया था। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमों को दिल्ली, चंडीगढ़ भेजा गया था। बताया कि मर्सिडीज गाड़ी में 22 वर्षीय वंश कटिहार और उसका दस वर्षीय भांजा सवार था। तमाम सीसीटीवी फुटेज और जानकारी से पता चला कि गाड़ी वंश के जीजा की है जो देहरादून में एक व्यवसाय करते हैं। वंश और उसका भांजा कुछ खाने में लिए घर से निकले थे और ये दुर्घटना हो गयी। एसएसपी के मुताबिक गाड़ी की स्पीड तकरीबन 70 या 75 रही होगी। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ़ तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा।