देहरादून हादसाः मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज कार बरामद! जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी, पुलिस ने दी दबिश

 Dehradun accident: Mercedes car that ran over labourers recovered! Accused will be arrested soon, police raided

देहरादून। राजधानी देहरादून में रफ्तार का कहर मचाने वाली मर्सिडीज कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से एक्सीडेंट करने वाली मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया है। इस दौरान वाहन के स्वामी के संबंध में भी पुलिस को जानकारी मिल गयी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में खुलासा किया जाएगा। पुलिस को घटना को अंजाम देने वाले वाहन के दिल्ली से खरीदने की जानकारी मिली है। बता दें कि बुधवार देर रात देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास मर्सर्डीज सवार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूरों को बेकाबू होकर पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया राजपुर रोड पर हुई एक्सीडेंट की घटना पर काम किया जा रहा है। वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली है, जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई। टीम ने इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई है। देहरादून पुलिस की विशेष टीम ने रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में जानकारी ली। देहरादून में पुलिस की कई टीमों ने रातभर सघन सर्च और चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना करने वाले वाहन को बरामद कर लिया गया है।