बड़ी खबरः संभल सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा! पिता ने सरकार से मांगी सुरक्षा, आप नेता संजय सिंह पर साधा निशाना

लखनऊ। अपने बयान को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी खासे चर्चाओं में हैं। उनके बयान के बाद सियासत भी गरमाई हुई है। इस बीच सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजलाल सिंह ने अपने बेटे की जान को खतरा बताया है। खबरों के मुताबिक सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने बेटे की जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी नोटिस कर रही है। ऐसे में उनके बेटे की जान को खतरा पैदा हो गया है। इसी क्रम में चौधरी बृजपाल सिंह ने आप नेता संजय सिंह को भी करारा जवाब दिया है। चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा कि लफंडर वो नहीं होता जो देश के मान और सम्मान की बात करे, बल्कि लफंडर वो होता है जो शराब घोटाले में जेल चला जाए। बता दें कि सीओ अनुज चौधरी ने होली और 52 जुमा वाला बयान दिया था। इसमें उन्होंने होली के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की थी कि घर में नमाज पढ़ लें या बाद में नमाज पढ़ें। उनके बयान पर आप नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी। इसमें कहा था कि वह लफंडर टाइप का सीओ है। संजय सिंह के बयान का जवाब सीओ अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा कि संजय सिंह जैसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की बातें आईएसआई पाकिस्तान तक जा रही हैं और उग्रवादी इसे नोटिस कर रहे हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा कि कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं हो जाता। किसी लफंडर को यह सम्मान नहीं मिलता।