देवभूमि में होली की धूम! रंग-बिरंगे रंगों में रंगे प्रदेशवासी, पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिले सीएम धामी

देहरादून। उत्तराखण्ड में होली की धूम मची हुई है, हर तरफ उल्लास और उत्साह के साथ रंगों का पर्व मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। राजधानी देहरादून में आज सीएम आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकगणों, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान सीएम धामी ने हाथ में डांगरी (छोटी कुल्हाड़ी) पारंपरिक नृत्य भी किया। साथ ही गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दीं।