Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः राजधानी देहरादून में हुआ भव्य समारोह! 13 महिलाओं को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, 33 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी हुआ सम्मान

Uttarakhand: A grand ceremony was held in the capital Dehradun! 13 women received the Teelu Rauteli Award, 33 Anganwadi workers were also honored

देहरादून। आज गुरूवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में राज्य स्त्री शक्ति, तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट और बेहतर काम करने वाली 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार प्रदान किये। साथ ही 33 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया किया गया। इस मौके पर अल्मोड़ा से मीता उपाध्याय, बागेश्वर से अलिशा मनराल, चमोली से सुरभि, चम्पावत से अनामिका बिष्ट, देहरादून से शिवानी गुप्ता, हरिद्वार से रूमा देवी, नैनीताल से नैना, पौड़ी गढ़वाल से रोशमा देवी, पिथौरागढ से रेखा भट्ट, रूद्रप्रयाग से हेमा नेगी करासी, टिहरी गढ़वाल से साक्षी चौहान, ऊधम सिंह नगर जिले से रेखा और उत्तरकाशी से विजयलक्ष्मी जोशी को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सीएम धामी ने कहा कि तीलू रौतेली ने महज 15 साल की उम्र में अपने रण कौशल से विरोधियों को परास्त किया। जिस उम्र में बच्चे खेलना, कूदना और पढ़ना सीखतें हैं। उसी उम्र में तीलू रौतेली ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया। इसलिए वीरांगना तीलू रौतेली को उत्तराखंड की झांसी की रानी कहना गलत नहीं होगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नारी तू नारायणी के मंत्र के साथ मातृशक्ति के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं।