यूपी: 2 अगस्त को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा! 1000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात,निगम के हाईटेक मिनी सदन का करेंगे शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2 अगस्त को आ सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। बनारस शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सेवापुरी क्षेत्र में जनसभा की तैयारी भी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के साथ ही जगह का निर्धारण करके परियोजनाएं जिनका लोकार्पण और शिलान्यास होना है उसकी सूची पीएमओ को भेजी जा चुकी है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 1000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
पीएम मोदी की ओर से दिए जाने वाले सौगातों में अधिकांश नगर निगम के बड़े प्रोजेक्ट हैं जो आने वाले समय में बनारस के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है नगर निगम का वह मिनी सदन जो लंबे वक्त से इधर-उधर संचालित हो रहा है। नगर निगम की प्रस्तावि नई बिल्डिंग मंदिर नुमा आकृति में तैयार कराई जाएगी जो भगवान भोलेनाथ को समर्पित होगी। 70000 स्क्वायर फीट में बनने वाली इस बिल्डिंग में नगर निगम के सारे दफ्तर मौजूद रहेंगे, ताकि काशी के निवासियों को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी का मिनी सदन बनने के बाद 300 पार्षदों की स्ट्रेंथ के साथ यह प्रदेश का सबसे बड़ा मिनी सदन कहलाएगा। वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों नगर निगम के प्रोजेक्ट की शुरूआत किया जाना गर्व की बात है, नगर निगम इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. इस क्रम में निगम प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित व आधारशिला कराने के लिए परियोजनाएं की प्रस्तावित सूची तैयार कर चुका है। निगम कुल 198.33 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शामिल करने पर विचार कर रहा है। इसमें 195.17 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला व 3.16 करोड़ रुपये की लागत से दो परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. इसमें बड़ा प्रोजेक्ट 97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक जी-प्लस फोर कार्यालय सदन भवन के निर्माण शामिल है। जिसको जरुरत पड़ने पर इसे सात मंजिला बनाया जा सकता है।