बिहारः गया ओटीए में 27वीं पासिंग आउट परेड! 207 कैडेट्स बने भारतीय सेना के अधिकारी

पटना। गया जी स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 27वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान अंतिम पग पर कदम रखते ही 207 कैडेट्स भारतीय सेना के अधिकारी बन गए। इस बार दूसरी बार गया ओटीए से 23 युवतियां भी सेना में शामिल होकर इतिहास रच गईं। परेड के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के सेंट्रल कमान के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्यसेन गुप्ता रहे। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया। ड्रिल, फिजिकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, सर्विस सब्जेक्ट्स और अकादमिक क्षेत्र में अव्वल रहे कैडेट्स को पुरस्कार दिए गए। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खेतरपाल बटालियन को कमांडेंट बैनर प्रदान किया गया। पासिंग आउट परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित हुई, जहां कैडेट्स के माता-पिता ने उनके कंधों पर बैज लगाकर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित किया। यह पल अभिभावकों और कैडेट्स दोनों के लिए बेहद गर्व और भावुकता से भरा रहा। इस वर्ष पहली बार ओटीए में गौरव पदक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देश सेवा के लिए अपने नौनिहालों को समर्पित करने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने घुड़सवारी, जिमनास्टिक, स्काई ड्राइविंग, एरियल स्टंट, आर्मी डॉग शो और रोबोटिक म्यूल डिस्प्ले जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाकर मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया।